कुशीनगर, नवम्बर 28 -- डिबनी बंजरवा, हिन्दुस्तान संवाद। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के गंडक नहर के रोड पर स्थित कोटवा के समीप टेंपो की चपेट में आने से साइकिल सवार वृद्ध गंभीर रुप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए सीएचसी तमकुहीराज भेजा गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद रविंद्रनगर स्थित मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहां ले जाते समय रास्ते में ही घायल वृद्ध ने दम तोड़ दिया। तरयासुजान थाना क्षेत्र के गांव छपरा अहिरौली निवासी मुहर्रम (60) गुरुवार को साइकिल से सरेया बाजार बाजार करने आया था। घर लौटते समय तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोटवा नहर पुल के समीप टेंपो की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तमकुहीराज पहुंचाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल क...