मधुबनी, जून 7 -- झंझारपुर। अपने ससुराल पक्ष के एक सदस्य को भोजन पहुंचाने जा रहे हैं बेलारही के युवक को टेंपो ने जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर से घायल होकर वह घायल हो गया। घायल की पहचान 38 वर्षीय धीरेंद्र प्रसाद यादव के रूप में हुई है। धीरेंद्र के अपने परिचित को भोजन लेकर वह साइकिल से शुक्रवार की रात अस्पताल जा रहे थे। तभी विपरीत दिशा से आ रही एक टेंपो ने टक्कर मार दिया। उसे तत्काल अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां पेट में और सर में जख्म को देखते हुए उसे तत्काल डीएमसीएच दरभंगा रेफर किया गया। घायल युवक के पिता मुनेश्वर यादव ने बताया कि डीएमसीएच से रेफर करने के बाद उसे पीएमसीएच में शनिवार को देर शाम ले जाया गया। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि उचित कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...