रामपुर, अगस्त 27 -- रामपुर। थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के बल्लू की मडियां निवासी उरमान अपनी पत्नी भानवती उम्र 38 साल के साथ पटवाई थाना क्षेत्र के बिसरा गांव स्थित ससुराल गए थे। वहां से वह अपनी पत्नी के साथ घर वापस लौट रहे थे। रास्ते में नारायणपुर गांव के पास उरमान ने अपनी बाइक रोकी और लघुशंका करने के लिए चले गए। जबकि उनकी पत्नी सड़क किनारे खड़ी थी। इस बीच तेज रफ्तार में आए टेंपो ने टक्कर मार दी। हादसे में पत्नी भानवती की मौके पर ही मौत हो गई। सिविल लाइंस पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...