मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 9 -- गांव दत्तियाना में गन्ना छिलने जा रहे बुजुर्ग व्यक्ति की टेंपो की टक्कर से मौत हो गई। चरथावल थाना क्षेत्र के गांव कुटेसरा निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति ब्रजपाल सिंह छपार थाना क्षेत्र के गांव दत्तियाना निवासी राजीव पुत्र राजपाल के यहां पर मजदूरी पर गन्ने की छिलाई करता था। मंगलवार सुबह सात बजे के लगभग वह दत्तियाना में राजीव के खेत में गन्ना छिलने जा रहा था। तभी पीछे से तेज गति से आ रहे टेंपो चालक ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी। जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गया। चालक टेंपो सहित फरार हो गया। आसपास के लोगों ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूचना पाकर परिजनों भी मोर्चरी पहुंच गए। परिजनों ने अज्ञात टेंपो चालक के विरुद्ध ...