आजमगढ़, जनवरी 16 -- सड़क पार करते समय हुआ हादसा तरवां थाना क्षेत्र के भुआलपुर गांव की घटना आजमगढ़, संवाददाता। तरवां थाना क्षेत्र के भुआलपुर गांव में गुरुवार की शाम टेंपो की टक्कर से घायल बालिका की मौत हो गयी। घटना के समय बालिका दूध लेकर घर लौट रही थी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। तरवां थाना क्षेत्र के भुआलपुर गांव निवासी आठ वर्षीया आराध्या पुत्री अजीत यादव कक्षा तीन की छात्रा थी। गुरुवार की शाम वह दूध लने के लिए गांव में गई थी। शाम को वह घर के पास दूध लेकर पैदल घर लौट रही थी। घर के पास वह सड़क पार रही थी, तभी टेंपो ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। घायल बालिका को राजकीय मेडिकल कालेज चक्रपानपुर में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान देर रात मौत हो गयी। वह एक भाई तीन बहन में दूसरे नंबर पर थी। घटना के बाद से पर...