पीलीभीत, नवम्बर 27 -- पीलीभीत। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के शारदा कॉलोनी निवासी रजनी पत्नी अमरनाथ ने थाना सुनगढ़ी पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि 25 नवंबर को वह अपने पति के साथ ग्राम कल्याणपुर से अपने घर आ रही थी। रात साढ़े नौ बजे गोहानिया रेलवे क्रॉसिंग से पहले मस्जिद के पास टेंपो के चालक ने तेजी और लापरवाही से चलाकर उसके पति की बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह और उसके पति गंभीर रूप से घायल हो गए। उसके पति का शहर के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर टेंपो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...