संभल, मई 28 -- कैलादेवी थाना क्षेत्र के शकरपुर गांव निवासी राजेश पुत्र अजयपाल सोमवार दोपहर को संभल गवां रोड पर टेंपो से हाई टेंशन बिजली के पोलों में टक्कर मार दी थी। जिससे वह तीन पोल छाती ग्रस्त हो गए थे। जिससे बिजली सप्लाई बाधित हो गई। सूचना मिलने पर बिजली विभाग के जेई मुकेश दूबे ने मौके पर पहुंच गए और थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। टेंपो को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। बिजली विभाग अवर अभियंता मुकेश दूबे ने तहरीर दी थी। जिसमें थाना पुलिस ने टेंपू चालक राजेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...