संभल, नवम्बर 29 -- मुरादाबाद आगरा नेशनल हाइवे पर बहजोई चंदौसी के बीच गांव भरतरा के निकट शुक्रवार की सुबह टेंपो ने पैदल चल रहे गांव पुरा मझोला निवासी 73 वर्षीय मोहन सिंह पुत्र शिवचरन को टक्कर मार दी। इससे बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन हादसे के बाद उन्हें उपचार के लिए मुरादाबाद के निजी अस्पताल ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर मेरठ रेफर कर दिया। मेरठ ले जाते समय रास्ते में बुजुर्ग मोहन सिंह ने दम तोड़ दिया। परिजन शनिवार को सुबह साढ़े सात बजे करीब बुजुर्ग को सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी सीएचसी पहुंच गई और हादसे की जानकारी लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक संत कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्...