आजमगढ़, सितम्बर 11 -- सरायमीर/दीदारगंज, हिन्दुस्तान संवाद। सरायमीर थाना क्षेत्र के सिकरौर सहबरी गांव के पास मंगलवार की शाम टेंपो की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई। घटना के समय वे बाजार से दूध बेच कर घर लौट रहे थे। मौत की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। दीदारगंज थाना क्षेत्र के असई मोलनापुर गांव निवासी 50 वर्षीय राजेश राय उर्फ राजू मंगलवार की शाम दूध बेचने के लिए क्षेत्र के हैदराबाद बाजार गए थे। देर शाम साइकिल से घर लौट रहे थे। सरायमीर-दीदारगंज मार्ग पर सिकरौर सहबरी गांव के पास पहुंचे थे। इस दौरान पीछे से आ रहे टेंपो ने अधेड़ को टक्कर मार दिया। हादसे के बाद टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खेत में चली गयी। गंभीर रूप से घायल राजेश राय की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद टेंपो चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया। स्थानीय लोगो...