हाजीपुर, दिसम्बर 24 -- हाजीपुर,नगर संवाददाता। हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-22 पर धोबघटी पेट्रोल पंप के पास टेंपो और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। घटना में पांच लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई और इसकी सूचना डायल 112 की पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। सभी घायलों की पहचान की गई। बिदुपुर थाना क्षेत्र के बिदुपुर निवासी चंदन कुमार के पुत्र 15 वर्षीय आर्यन कुमार, नगर थाना क्षेत्र के जढ़ुआ निवासी राजीव कुमार के 14 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार और 14 वर्षीय अंकित कुमार सराय थाना क्षेत्र के मोहम्मदाबाद दिलावरपुर निवासी विनोद साह के 28 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार टेंपो चालक 50 वर्षीय विनोद साह बताया गया। मिली जानकारी के अनुसार टेंपो मुजफ्फरपुर की...