हाजीपुर, सितम्बर 2 -- हाजीपुर,नगर संवाददाता। हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग पर सदर थाना क्षेत्र के एराजी नेनहा गांव स्थित सीआरपीएफ कैंप के पास मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे टेंपो और बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो और बाइक दोनों के परखच्चे उड़ गए। इस घटना में चार लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने डायल 112 की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां पुलिस ने अज्ञात नाम से पुर्जा बनवाकर सभी घायलों को इलाज करवाया एवं घटना की जानकारी घायल के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही घायल के परिजन सदर इलाज पहुंचे। परिजनों ने घायल को ईलाज के लिए निजी अस्पताल में लेकर चले गए। हाजीपुर-11-हाजीपुर महुआ मुख्य मार्ग पर क्षतिग्रस्त टेंपों।

हिंदी हिन्दुस्तान क...