जौनपुर, दिसम्बर 31 -- डोभी, हिन्दुस्तान संवाद। चंदवक थाना क्षेत्र के मोढ़ैला-थानागद्दी मार्ग पर बुधवार को दिन में करीब चार बजे बजे भैसा नहर के पास ट्रक एवं टेंपो की टक्कर हो गई। टक्कर में ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। ऑटो चालक राजकुमार सिंह निवासी ग्राम बरामनपुर बाल बाल बच गया। घायल राजकुमार सिंह को क्षेत्र के निजी अस्पताल में मलहम पट्टी के लिए ग्रामीणों की मदद से पहुंचाया गया। मौके का फायदा उठाकर ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक थानागद्दी से मुढ़ैला की तरफ जा रहा था। टेंपो चालक विपरीत दिशा से आ रहा था। टेंपो चालक अनियंत्रित होकर ट्रक की तरफ जा घुसा। ट्रक की रफ्तार धीमी थी। जिससे बड़ी दुर्घटना होने से टल गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...