रामगढ़, अप्रैल 27 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी डीएवी मोड़ के पास रविवार को सुबह में लगभग 7 बजे टेंपू पलटने से दो युवक घायल हो गए। घायलों में विकास कुमार यादव और छोटू यादव नामक युवक शामिल हैं। दोनों का प्राथमिक इलाज गिद्दी अस्पताल में किया गया। दोनों गिद्दी नवादा खटाल के रहने वाले हैं। घायल युवक छोटू ने बताया रविवार को सुबह में वह अपनी बहन रीता देवी और जिजा विकास यादव के साथ गिद्दी ए नवादा खटाल से अपने गांव नवादा बिहार जा रहे थे। इसी क्रम में डीएवी मोड़ के पास टेंपू कुत्ता से टकरा कर पलट गया। जिसमें वे दोनों घायल हो गए। जबकि उसकी बहन बाल बाल बची।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...