गढ़वा, अक्टूबर 10 -- कांडी, प्रतिनिधि। छठ महापर्व को लेकर प्रखंड में घाटों की साफ सफाई करने का काम अभी शुरू नही किया गया है। उक्त कारण छठ घाटों पर गंदगी पसरा हुआ है। कांडी प्रखंड मुख्यालय में पोखरा स्थित सूर्य मंदिर टेंपल इन वाटर छठ घाट पर बृहद पैमाने पर छठ महापर्व का आयोजन किया जाता है। उसके बाद भी अभी तक घाटों की सफाई शुरू नहीं होना आयोजन समिति के सामने परेशानी खड़ी कर सकती है। छठ महापर्व शुद्धता व स्वच्छता से जुड़ा पर्व है। इस घाट पर कांडी सहित आस-पास के लगभग आधा दर्जन गांव ढबरिया, नैनाबार, बहेरवा, रतनगढ़, सलेया, काचर सहित अन्य गांव के छठ व्रती पूजा अनुष्ठान करते हैं। टेंपल इन वाटर सूर्य मंदिर तक मुख्य बाजार से होकर जाया जाता है। पहले तो बाजार व हरिजन मुहल्ला में नाली का गंदा पानी का जलजमाव होता था लेकिन इस वर्ष विधायक की पहल पर बाजार से ल...