लातेहार, अगस्त 3 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। प्रखंड स्थित एक मात्र सामुदायिक सुलभ शौचालय बस स्टैंड परिसर में बना है। जो एक साल से खराब होने के कारण बंद पड़ा है। इससे महिला यात्री सहित चालक, उपचालक और ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है। हालांकि इसी वर्ष 25 जुलाई को शौचालय चलाने के लिए जिला परिषद विभाग लातेहार द्वारा शौचालय का टेंडर किया गया। जिसमें महुआडांड़ के स्थानीय व्यक्ति द्वारा अधिक बोली बोलकर 65 हजार रुपये में शौचालय का टेंडर लिया। टेंडर से पूर्व कई बार शौचालय बंद की खबर छपने और अधिकारी के संज्ञान में लेने से दो लाख पचास हजार का शौचालय मरम्मत के लिए टेंडर निकाला गया था। मरम्मत कार्य की देखरेख जिला परिषद विभाग लातेहार के जेई द्वारा की जा रही थी। लेकिन मरम्मत के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर शौचालय का टेंडर कर दिया गया। शौचालय में अभी भी पुरान...