पटना, मई 11 -- टेंडर हार्ट्स स्कूल की ओर से मातृ दिवस पर रविवार को 'एंब्रेस-रैप्ड इन योर लव विषय पर पटना के एक होटल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संचालन स्कूल की प्रशासिका इंशा रहमान ने किया। उन्होंने न केवल मातृत्व के महत्व को रेखांकित किया, बल्कि यह भी बताया कि टेंडर हार्ट्स स्कूल में बच्चों की बुनियादी साक्षरता, सामाजिक-भावनात्मक विकास और नैतिक शिक्षा को प्रारंभिक अवस्था से ही विशेष महत्व दिया जाता है। मौके पर बच्चों के साथ उनकी मांएं उपस्थित रहीं। बच्चों ने अपनी मांओं के लिए एक से बढ़कर एक गीत, नृत्य की प्रस्तुति देकर उन्हें भाव विभोर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...