संभल, सितम्बर 26 -- नगर पालिका की ओर से वंदन योजना के तहत मां भगवंतपुरवाली देवी मंदिर की मेला भूमि पर निर्माण के विरोध में मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी पालिका प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। पदाधिकारी व श्रद्धालु करीब तीन माह से मंदिर परिसर के सामने धरने पर बैठे हैं। शुक्रवार को ट्रस्ट के अध्यक्ष अरुण गोस्वामी का कहना था कि पालिका की ओर से वंदन योजना के तहत मंदिर की मेला भूमि पर सत्संग हॉल और कॉरिडोर का निर्माण कराया जा रहा था। ट्रस्ट ने इसका विरोध करते हुए कार्य रुकवा दिया था। उनका कहना है कि योजना के तहत मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए धनराशि आवंटित हुई थी, लेकिन पालिका जबरन मेला भूमि पर निर्माण कराने का प्रयास कर रही है। यदि यह निर्माण पूरा हो गया तो, साल में दो बार लगने वाले प्राचीन मेले का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं औ...