सोनभद्र, जून 30 -- अनपरा,संवाददाता। पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों के निजीकरण का विरोध कर रही विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने सोमवार को आरोप लगाया कि प्रबन्धन ऊर्जा निगमों में आपातकाल लगाकर निजीकरण का टेंडर निकालने की साजिश रच रहा है। संघर्ष समिति ने आरोप लगाया कि निजीकरण किस स्टैण्डर्ड बिडिंग डॉक्यूमेंट के आधार पर किया जा रहा है इसे सार्वजनिक नही किया गया है।पॉवर कारपोरेशन प्रबन्धन को निजीकरण के टेंडर जारी करने के पहले इस डॉक्यूमेंट को सार्वजनिक करना चाहिए। कहा कि लाखों करोड़ रुपए की परिसंपत्तियों को किसी गोपनीय दस्तावेज के आधार पर नहीं बेचा जा सकता है। संघर्ष समिति ने आरोप लगाया कि बड़े पैमाने पर उत्पीड़न और दमन कर ऊर्जा निगमों में आपातकाल जैसे हालात में प्रबन्धन विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के टेंडर जारी करने की...