भागलपुर, अगस्त 25 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। सिकंदरपुर से मिरजानहाट दुर्गास्थान तक सड़क और नाले का निर्माण टेंडर के फेर में फंसा हुआ है। इस परियोजना को छह महीने पहले मंजूरी मिली थी और इसे चार महीने में पूरा किया जाना था। बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बुडको) को इस 1.18 करोड़ रुपये की परियोजना का काम कराना था, लेकिन टेंडर की प्रक्रिया पूरी न होने के कारण काम शुरू नहीं हो पा रहा है। सिर्फ यही नहीं, बल्कि सुल्तानगंज और कहलगांव में भी सड़क और नाले के निर्माण की कई योजनाएं अटकी हुई हैं। इसको लेकर बुडको के कनीय अभियंता पंकज कुमार ने बताया कि सभी योजनाओं का क्रियान्वन जल्द करवाया जाएगा। सभी योजना प्रक्रियाधीन हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...