बुलंदशहर, जनवरी 31 -- पावर कारपोरेशन में आए दिन गड़बड़ी करने के मामले सामने आ रहे हैं। अब एक बाबू द्वारा टेंडर के नाम पर रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में बाबू रुपये गिनते नजर आ रहा है। इसके अलावा ऑडियो भी वायरल हुए हैं। जिसमें लेनदेन को लेकर बातचीत की जा रही है। वायरल ऑडियो वीडियो के साथ विभिन्न मामलों में पश्चिमांचल की प्रबंध निदेशक से भी शिकायत की गई है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल ऑडियो-वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पावर कारपोरेशन के ठेकेदार से टेंडर दिलाने के नाम पर रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर दो ऑडियो और वीडियो वायरल हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि वीडियो बनाने वाले ठेकेदार को काफी समय से विभाग में कोई टेंडर नहीं मिला है। जिसके चलते ठेकेदार की ओर से बाबू से टेंडर दिलाने की ...