लातेहार, जनवरी 29 -- बरवाडीह,प्रतिनिधि। बरवाडीह में टेंडर की योजनाओं की प्राक्कलित राशि को गोपनीय रखा जा रहा है। योजनाओं के शिलापट्ट पर प्राक्कलित राशि को अंकित नही किया जाता है। इससे ग्रामीणों में प्राक्कलित राशि को लेकर भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है। उन्हें यह पता नही चल पाता है कि उनके गांव में होने वाले टेंडर की विकास योजनाओं का निर्माण कितनी लागत से होना है। बताया जाता है कि टेंडर की योजनाओं की प्राक्कलित राशि को गुप्त एक सोची समझी चाल के तहत रखा जा रहा है। ताकि उन योजनाओं को अपने ढंग से निर्माण कराने में ठीकेदार को कोई परेशानी नही हो सके। अभी हाल ही में लैम्पस भवन,सड़क आदि योजनाओं के निर्माण के लिए आधारशिला रखी गई है,उन टेंडर की सभी योजनाओं में भी प्राक्कलित राशि को शिलापट्ट पर अंकित करना जरूरी नहीं समझा गया है। ग्रामीणों ने उन...