मधुबनी, जून 18 -- लखनौर, निज प्रतिनिधि थाना के छारापट्टी में सुनील टेंट हाउस में चोरी मामले का पुलिस ने एफआईआर दर्ज होने के 24 घंटे के अन्दर किया उद्भेदन। चोरी हुई साउंड सिस्टम के साथ सभी सामान साथ तीन आरोपी चोर को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। छारापट्टी में सुनील टेंट हाउस के गोदाम में 13 जून की रात कुछ लोगों ने साउंड सिस्टम के साथ किमती सामान को चुरा कर गायब हो गए। टेंट मालिक प्रवीण कुमार ने थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करा कर न्याय की गुहार लगाई थी। लखनौर थानाध्यक्ष कार्तिक भगत ने कहा कि केस दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना पर तीन अप्राथमिक अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी। उनके निशानदेही पर साउंड सिस्टम सहित चोरी के सभी सामानों को बरामद कर लिया गया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी झ...