लखनऊ, मई 28 -- सीतापुर, संवाददाता। उमरसा गांव के पास मंगलवार देर रात टेंट हाउस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। आग से टेंट हाउस में रखा करीब 10 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड के द्वारा ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। पूरा मामला इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के तिहार पुलिस चौकी का है। उमरसा बाजार स्थित एक टेंट हाउस में बुधवार की सुबह जब राहगीरों ने दुकान से आग की लपटें निकलते देखी तो तुरंत ही इसकी सूचना उमरसा के ग्रामीणों को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। ग्रामीण तुरंत ही आग बुझाने में जुट गए। सूचना मिलने पर काजी कमालपुर चौकी व तिहार चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं, डायल 112 पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी ग...