बाराबंकी, नवम्बर 10 -- टिकैतनगर। कस्बा इचौली में रविवार दोपहर एक टेंट हाउस के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने गोदाम एक हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। गोदाम में रखे पर्दे, कपड़े, सजावटी सामान व अन्य टेंट सामग्री जलकर राख हो गए। इचौली कस्बा निवासी ललित जायसवाल टेंट का व्यावसाय करते हैं। घर के बगल टेंट का सामान रखने का गोदाम बना है। रविवार दोपहर अचानक गोदाम से धुआं निकलने लगा। धुआं देख कर लोगों ने शोर मचाया। मौके पर पहुंचे ग्रामीण जब तक कुछ समझ पाते आग की लपटे निकलने लगीं। ग्रामीणों ने गोदाम में भरा सामान निकालना शुरू किया। लेकिन जब तक ग्रामीण सामान निकाल पाते तब तक हजारों रुपये का सामान पूरी तरह जल गया। सूचना मिलते ही पुलिस और लेखपाल भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजने की बात कही है।

हिंदी हिन्...