कानपुर, सितम्बर 28 -- सरसौल। महाराजपुर में चोरों ने एक टेंट हाउस के गोदाम को निशाना बनाकर बर्तन समेत अन्य सामान को पार कर दिया। पीड़ित ने महाराजपुर थाने में मामले की शिकायत की है। महाराजपुर के टिकरिया गांव निवासी विपिन कुमार के अनुसार उनके टेंट हाउस का गोदाम नारायणपुर गांव में है। विपिन ने बताया कि रविवार सुबह आठ बजे वे अपने गोदाम पहुंचे तो वहां के दोनों कमरों का ताला टूटा था। अंदर जाकर देखा तो सामान गायब था। थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...