वाराणसी, मई 19 -- कछवांरोड। बिहड़ा गांव (मिर्जामुराद) निवासी राजकुमार विश्वकर्मा का 17 वर्षीय पुत्र गोलू विश्वकर्मा अपने गांव के ही एक टेंट हॉउस में काम करता था। रविवार की शाम टेंट लगाने चौरी भदोही के गिरिया भाला गांव में गया था चर्चा है रात में टेंट में विजली लगाते समय करेंट की चपेट में आ गया जब तक बारातियो की निगाह पड़ी लाइन से छुड़ा कर किशोर को डॉक्टर के पास ले गये जहाँ डॉक्टर ने गोलू विश्वकर्मा को मृत घोषित कर दिया।परिजनों ने बिना पुलिस को सुचना दिए किशोर का दाह संस्कार कर दिया। मृतक दो भाई में छोटा बताया गया।पिता राजकुमार साईकिल बनाने व बढ़इगिरि का कार्य करते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...