प्रयागराज, जुलाई 22 -- औद्योगिक थाना क्षेत्र के पूरा पांडेय इलाके के एक युवक का शव टेंट हाउस के गोदाम में फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरा पांडेय निवासी 23 वर्षीय साहिल पुत्र मुश्ताक पांच भाइयों में बड़ा था। साहिल लावयन लिंक मार्ग पर स्थित अजय टेंट हाउस में काम करता था। गोदाम की एक चाबी साहिल के पास तो दूसरी मालिक के पास रहती थी। परिजनों के मुताबिक साहिल के पास मंगलवार की भोर में किसी का फोन आया और वह घर से निकल गया। वापस नहीं लौटने पर टेंट गोदाम गए तो शटर अंदर से बंद था। झांक कर देखा तो साहिल फंदे पर लटका था। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। साहिल पलंग में लगने वाली प्लास्टिक की पट्टी के सहारे चुल्ले से लटक रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...