भदोही, मई 17 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के आजाद नगर स्थित एक टेंट गोदाम में शुक्रवार को आग लग गई। तीसरे तल पर गोदाम होने के कारण आग बुझाने में दलकम के जवानों को एक घंटे से अधिक का समय लगा। जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक एक लाख रुपये का सामान जलकर राख हो चुका था। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। टेंट कारोबारी मो. फैज मुस्तफा का टेंट से संबंधित कारोबार है। तीन मंजिला भवन में उन्होंने गोदाम बनाया है, जहां पर सामान रखे गए हैं। शुक्रवार को दोपहर में अचानक गोदाम से धुएं का गुबार उठता नजर आया। जिसके बाद अफरा-तफरी का आलम मच गया। आनन-फानन में आग बुझाने का प्रयास करते हुए दमकल विभाग को सूचित किया गया। घंटों मेहनत के बाद आग पर किसी तरह से काबू पाया गया। कारोबारी का कहना था कि करीब एक लाख रुपये का सामान जला है। हालांकि आग कैसे लगी, ...