अंबेडकर नगर, अक्टूबर 6 -- दुलहूपुर, संवाददाता।जलालपुर थाना क्षेत्र के गोलपुर चौराहे पर रविवार देर शाम एक टेंट हाउस के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी, जिसने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले लिया। गोदाम में रखे टेंट, पर्दे, कुर्सियां, डेकोरेशन सामग्री और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सहित लाखों का सामान जलकर राख हो गया। अनुमान है कि इस हादसे में लगभग 70 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शाम करीब सात बजे सुलेमान टेंट हाउस के गोदाम से अचानक धुआं उठता दिखा। कुछ ही देर में आग की लपटें ऊपर तक पहुंच गईं। आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी और स्वयं भी बाल्टी व पाइपों से आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। सूचना पर जलालपुर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दमक...