हरिद्वार, अप्रैल 20 -- नगर कोतवाली के पुराना औद्योगिक क्षेत्र में एक टेंट के गोदाम में आग लग गई। करीब डेढ़ घंटे से अधिक की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लाखों रुपये का सामान आग में जलकर स्वाहा हो गया। शॉर्ट सर्किट आग लगने का कारण माना जा रहा है। घटना शनिवार देर रात की है, शिव शक्ति टेंट हाउस के गोदाम में अचानक धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। सूचना मिलते ही मायापुर फायर स्टेशन से दो फायर यूनिट मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मी नजाकत अली, राहुल शर्मा, विपिन तोमर, शैलेंद्र भट्ट, खुशहाल, चंद्र प्रकाश, प्रीति रौथाण ने आग को बुझाना शुरू किया। अग्निशमन अधिकारी बीरबल सिंह ने बताया कि करीब डेढ़ घंटे से अधिक समय की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...