नोएडा, फरवरी 20 -- नोएडा, संवाददाता। पर्थला गांव स्थित टेंट हाउस की दुकान में गुरुवार दोपहर भीषण आग लग गई। इससे लोगों में अफरातफरी मच गई। दमकलकर्मियों ने छह गाड़ियों की मदद से करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। आग के समय अफवाह फैल गई थी कि गोदाम के अंदर कई लोग फंसे हैं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि गुरुवार दोपहर सूचना मिली कि सेक्टर-122 स्थित पर्थला गांव में राजकुमार के टेंट हाउस में आग लग गई। सूचना मिली कि आग में कुछ लोग फंसे हैं। दमकल विभाग की छह गाड़ियां मौके पर रवाना की गईं। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग को पूर्ण रूप से बुझाने के बाद जब खोजबीन की तो पता चला कि आग में कोई नहीं फंसा था। जो लोग वहां मौजूद थे, वे लोग निकलकर भाग गए थे। उन्होंने बताया कि जहा...