शाहजहांपुर, नवम्बर 11 -- फोटो 13: टेंट की दुकान में लगी आग से नुकसान। जलालाबाद, संवाददाता। जलालाबाद-फर्रुखाबाद रोड पर कोला मोड़ के पास स्थित शिफा टेंट हाउस बंद की दुकान में सोमवार बीती रात करीब आठ बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। टेंट स्वामी की सूचना पर पहुंची दमकल ने काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की तब जाकर आग पर काबू पाया तब तक दुकान में भरा टेंट हाउस का भारी मात्रा में सामान जलकर राख हो गया। जलालाबाद थाना क्षेत्र निवासी रौली बोरी सादिक ने दो दिन पूर्व किराए पर दुकान लेकर टैंट का सामान शिफ्ट कर अपना टेंट हाउस का काम शुरू ही किया कि बीती सोमवार रात रोज की तरह सादिक शाम सात बजे टेंट की दुकान बंद कर अपने गांव चला गया उसके बाद रौली बोरी निवासी युवक ने फोन पर सादिक को सूचना दी दुकान में आग लग गई है इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सादिक ने तत्काल...