मुरादाबाद, फरवरी 20 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के चक्कर की मिलक स्थित टेंट दुकान में आग लग गई। दुकानदार का आरोप है कि दुकान खाली कराने को लेकर चल रहे विवाद में मकान मालिक ने आग लगाई है। तहरीर पर पुलिस ने मकान मालिक पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चक्कर की मिलक निवासी गुड्डू हसन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि नजाकत की दुकान किराये पर लेकर वह टेंट हाउस चलाता है। गुड्डू के अनुसार दुकान मालिक नजाकत दुकान खाली करने के लिए कह रहा था। दुकान खाली न करने पर आग लगाने की धमकी दी थी। मंगलवार रात दुकान में आग लग गई। पड़ोसी ने कॉल करके इसकी जानकारी दी। आग लगने से करीब 1.75 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी नजाकत के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...