बस्ती, जून 10 -- बस्ती। वाल्टरगंज पुलिस ने पिपराजप्ती गांव में हुई मारपीट की घटना में केस दर्ज किया है। गांव के रवि ने तहरीर देकर बताया है कि गत सात जून की देर रात गांव में ही शादी कार्यक्रम में टेंट का कार्य कर रहा था। आरोप है कि गांव के कुछ लोग उनके गद्दे को रोड पर ले जाकर फाड़ रहे थे। मना करने पर लाठी-डंडे से मारपीट कर जानमाल की धमकी दी। बीच-बचाव में आए लोगों को भी ईंट से मारापीटा। पुलिस ने गांव के लल्ला गौड़, शुभम गौड़, जोगिन्दर और देवा निषाद के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...