मुजफ्फरपुर, अगस्त 26 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। टेंगराहा से भराव को जोड़ने वाली करीब चार किलोमीटर लंबी सड़क बनने की उम्मीद अब जगने लगी है। मंगलवार को ग्रामीण विकास विभाग के सहायक अभियंता रंजीत मंडल ने जर्जर सड़क का स्थल निरीक्षण करने के बाद मीडिया को बताया कि शीघ्र ही इस पर काम शुरू कर दिया जायेगा। स्थानीय लोग इस सड़क को बनाने की लंबे समय से मांग कर रहे हैं। गांव के लोगों ने विधानसभा चुनाव के दौरान इसको मुद्दा बनाने का भी ऐलान कर दिया था। इसके बाद जिला प्रशासन के हरकत में आने से सड़क बनने की उम्मीद जगने लगी है। स्थल निरीक्षण के मौके पर कनीय अभियंता रंजय कुमार, जिला पार्षद हिमांशु गुप्ता और ग्रामीण राजेश कुमार, रौशन कुमार और अवधेश कुमार मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...