गाज़ियाबाद, दिसम्बर 3 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नंदग्राम थानाक्षेत्र के गढ़ी गांव में बुधवार सुबह युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार युवक पिछले कई दिनों से दोस्तों के साथ पहाड़ों की ओर घूमने के लिए जाने की जिद कर रहा था। मना करने पर वह आहत था। पुलिस के मुताबिक गढ़ी भट्टा नंबर-पांच निवासी वीरेंद्र सिंह भारतीय सेना में हैं और वर्तमान में उनकी तैनाती जम्मू कश्मीर में है। उनका 20 वर्षीय बेटा पुनीत पढ़ाई के बाद अपने ताऊ ओमेंद्र सिंह के साथ रहता था। ताऊ के कार्यालय पर ही वह कामकाज संभालने में सहयोग करता था। परिजनों के मुताबिक पिछले करीब दस दिनों से पुनीत अपने दोस्तों के साथ रोहतांग और अन्य पहाड़ी इलाकों में घूमने जाने की बात कह रहा था। परिवार ने जिन दोस्तों के साथ वह जाना चाहता था, उनके साथ भेजने से इनकार कर दिया। ताऊ क...