अमरोहा, अगस्त 30 -- लिटिल स्कोलर्स एकेडमी में मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। विद्यालय में हॉकी व फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। हॉकी में महिला एवं पुरुष दोनों ही टीमों ने प्रतिभाग किया। महिला हॉकी टीम की कप्तान अवनि आर्या जबकि पुरुष टीम के कप्तान हुसैन अब्बास रहे I हॉकी प्रतियोगिता का पहला मैच अग्नि व वायु समूह के बीच खेला गया, जिसमें अग्नि समूह ने 5-0 से जीत हासिल की। अगला मुकाबला आकाश व पृथ्वी समूह के बीच हुआ, जिसमें आकाश समूह ने 2-1 से जीत हासिल की। फाइनल मैच अग्नि व आकाश समूह के बीच हुआ, जिसमें 6-6 की बराबरी रही। पेनल्टी शूट्स के आधार पर नतीजे घोषित कर आकाश समूह को विजेता घोषित किया गया। वहीं फुटबॉल मैच में भी आकाश समूह ने पृथ्वी समूह को 1-0 से हराकर जीत दर्ज की। प्रधानाचार्या डा.अनुराधा बंसल ने...