बिजनौर, अक्टूबर 9 -- एनआईजीसी नजीबाबाद के मैदान में आयोजित फ्रेशर कप के दूसरे दिन पहला क्रिकेट मैच पॉलिटेक्निक और बीएससी की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें बीएससी की टीम ने 16 रनो से जीत हांसिल की। सूजल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। बुधवार को एनआईजीसी नजीबाबाद के मैदान में आयोजित फ्रेशर कप के दूसरे दिन टॉस जीतकर बीएससी की टीम ने पॉलिटेक्निक के मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 10 ओवर में 87 रन बनाए। सूजल के सर्वाधिक 24 और मोहम्मद ज़ुबैर के 09 रनों का योगदान रहा। 87 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 ओवर मे पॉलिटेक्निक की टीम मात्र 71 रन पर धराशाई हो गई और बीएससी की टीम 16 रनो से विजयी रही। बीएससी टीम से 11 रन देकर 3 विकेट लेने वाले सूजल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। टूर्नामेंट संयोजक नीरज कुशवाह, अमन कुमार शर्मा और पिंकुर चौधरी...