बिजनौर, जनवरी 30 -- विवेक विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के शारीरिक विकास की दृष्टि से तीन दिवसीय टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बीटेक की टीम ने विजय प्राप्त की। शुभारंभ विश्वविद्यालय के वाईस चांस्लर डा. नरेश कुमार गुप्ता द्वारा किया गया। टूर्नामेंट के तृतीय दिवस पर फाइनल मैच विश्वविद्यालय के बीटेक और बीबीए कोर्सों के छात्र-छात्राओं के मध्य रहा। टूर्नामेंट में कुल चार टीम ने प्रतिभाग किया था, जिसमें बीसीए, बीटेक, एमएससी, बीबीए के खिलाड़ियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। फाइनल मैच में बीटेक से टीम कप्तान देवराज, माधव, अरबास, इंशात, अवशांत, गौरांक, यंश, फैज तथा बीबीए, एमबीए से टीम कप्तान काव्य रघुवंशी, प्रदीप, शिवांश, अता हुसैन ने प्रतिभाग किया। टूर्नामेंट का उद्धेश्य विद्यार्थियों में खेल के प्...