कौशाम्बी, जनवरी 22 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। संदीपन घाट थाने के महगांव चौकी के पास गुरुवार सुबह तेज रफ्तार टूरिस्ट बस की टक्कर से सड़क पार कर रहे युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बस चालक को वाहन समेत हिरासत में ले लिया है। प्रयागराज जनपद के पूरामुफ्ती थानांतर्गत अकबरपुर सल्लाहपुर गांव निवासी 28 वर्षीय राजू पुत्र प्यारे लाल गुरुवार सुबह करीब 10 बजे बीमार रिश्तेदार को देखने मलाक मोईनउद्दीनपुर गांव जा रहा था। जीटी रोड पर महगांव चौकी के पास डिवाइडर कट से सड़क पार करते समय मूरतगंज की ओर से आ रही यात्रियों से भरी टूरिस्ट बस ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही युवक उछलकर काफी दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची ...