वाराणसी, फरवरी 23 -- सारनाथ, संवाददाता। गोला (सिंहपुर) में टूरिस्ट बस की चपेट में आने से रविवार को बाइक सवार युवक की मौत हो गई। दूसरा युवक घायल हो गया। सिंधोरा के पाराडीह निवासी 18 वर्षीय करन राजभर अपनी बुआ के लड़के जाठी (सिंधौरा) निवासी विशाल राजभर के साथ सारनाथ से मुर्गा लेकर जा रहा था। गोला में टूरिस्ट बस को ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर गिर पड़े। बस का पिछला पहिया करन को रौंदते हुए निकल गया। जबकि विशाल छिटककर दूर जा गिरा। जिससे उसे हल्की चोट आई। करन की मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। मां गीता देवी ने बताया कि करन जब सारनाथ जा रहा था तो मैने बड़े बेटे की सास से मिलने को कहा था, लेकिन करन वहां नहीं गया। वहां चला गया होता तो शायद जीवित बच जाता। करन तीन भाइयों में छोटा था। बड़े भाई राजन का ससुराल सारनाथ के गंज मोहल्ले में हैं।...