अयोध्या, दिसम्बर 12 -- अयोध्या, संवाददाता। मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता में सीएमआईएस पोर्टल पर फीड परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट माह नवम्बर की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने समीक्षा के दौरान टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर का कार्य की प्रगति संतोषजनक न होने पर नाराज़गी जताई और कार्यदाई संस्था को निर्देश दिए कि कार्य में तेजी लाएं। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि कार्यदाई संस्था सीएनडीएस, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग व उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड पूर्ण निर्माण कार्यों को एक सप्ताह में हैंडओवर की कार्यवाही पूर्ण करना सुनिश्चित करें और सूचना प्रेषित करें। उन्होंने कार्यदाई संस्थाओं को निर्देश दिए कि सभी कार्य मैन पावर बढ़ाकर गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराए जाए...