लखीमपुरखीरी, नवम्बर 5 -- नौगवां, संवाददाता। नौगवां में टूरिंग टॉकीज के पास एक विशालकाय अजगर निकल आया। अजगर को देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। भीड़ ने मामले की सूचना वन विभाग को दी। सूचना पर पहुंची टीम ने अजगर को पकड़कर बोरी में बंद कर लिया और जंगल में ले जाकर छोड़ दिया। बताया जाता है कि जहां अजगर निकला था वहां पहले टूरिंग टॉकीज चलता था जब से टॉकीज बंद हुआ तब से वह स्थल खंडहर बन गया और उसमें सांपों का बसेरा हो गया है। ग्रामीणों के मुताबिक उसमें कई प्रकार के सांपों का डेरा रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...