बहराइच, नवम्बर 22 -- नवाबगंज। नवाबगंज थाने की पुलिस ने टूटते हुए परिवार को बचा लिया। शबाना पत्नी जाकिर पुत्री बाबू निवासी ग्राम करीमनगर थाना रुपईडीहा जाकिर पुत्र मुजफ्फर अली आदि निवासी ग्राम रहीम नगर थाना नवाबगंज के बीच आपस में मनमुटाव था। आपस में पारिवारिक तनाव व खर्च को लेकर के कहा सुनी के कारण काफी दिनों से विवाद चल रहा था। शबाना खातून अपने मायके में चली आई थीं। सब इंस्पेक्टर इशरत जहां ने दोनों पक्षों को थाने पर बुलाकर सुलह कराई।दोनों पक्ष टूटे हुए परिवारों को एक कर मिशन शक्ति के तहत जोड़ा गया इस। उपनिरीक्षक इशरत जहां आदि मिशन शक्ति से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...