गंगापार, जनवरी 10 -- थाना क्षेत्र के जादीपुर-नथऊपुर गांव में शुक्रवार शाम बिजली का तार टूट कर गिरने से खूंटे में बंधी दो भैंसों की मौके पर ही तड़प तड़प कर मौत हो गई। राजेश कुमार पुत्र बैजनाथ निवासी ग्राम जादीपुर नथऊपुर थाना कोरांव की भैंसे प्रतिदिन की तरह खूंटे में बंधी थी। शुक्रवार को अचानक बिजली का तार टूट कर गिरने से खूंटे में बंधी दो भैंसो की मौके पर ही मौत हो गई। पीड़ित राजेश कुमार ने कोरांव पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। हालांकि पुलिस तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...