बदायूं, जून 5 -- सिविल लाइंस कोतवाली के स्टेशन रोड पर बड़ा हादसा टल गया, जब एक हॉस्पिटल के पास स्थित नीम का पेड़ अचानक सड़क किनारे बनी मोबाइल दुकान पर आकर गिर पड़ा। इससे अफरा तफरी को महौल हो गया। पेड़ गिरने से कोई जनहानि नहीं हुई है। शहर के मधुवन कॉलोनी के रहने वाले गोपाल शर्मा की स्टेशन रोड पर मोबाइल की दुकान है। यहां अचानक नीम का पेड़ गिर गया है। जिससे दुकान में रखे मोबाइल, काउंटर और अन्य सामान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। गनीमत रही कि घटना के समय दुकान में कोई ग्राहक मौजूद नहीं था और गोपाल शर्मा भी बाहर खड़े थे, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के दुकानदार और स्थानीय लोग दहशत में आ गए। कई लोगों ने प्रशासन पर पुराने और जर्जर हो चुके पेड़ों की समय पर छंटाई न करने का आरोप भी लगाया। सूचना मिलते ही...