बहराइच, सितम्बर 18 -- बाबागंज। टूटे विद्युत पोल पर विद्युत व्यवस्था चल रही है जिससे दुर्घटना के प्रति लोग आशंकित हैं। उप विद्युत केंद्र सहाबा से निकली हुई लाइन पंडित पुरवा होते हुए,पल्टन पुरवा, बरगदहा गांव तक गई है, इस हाई टेंशन लाइन में तालाब के किनारे टूटे हुए खंभे के पास एक खंभा तो खड़ा किया गया है लेकिन इस पर लाइन जोड़ा नहीं गया है, टूटा हुआ खंभा सड़क की ओर झुका है,सड़क से हजारों की संख्या में लोग अस्पताल स्कूल बाजार पहुंचते है। सामाजिक कार्यकर्ता दुर्गेश कुमार वर्मा ने बताया कि कई बार लाइनमैन को जानकारी कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...