बस्ती, अप्रैल 9 -- घघौवा। विक्रमजोत विकासखंड के गोड़सरा शुक्ल गांव में टूटे हुए पोल पर लटके ट्रांसफॉर्मर से कभी भी बड़ा हादसा हो सकती है। ग्रामीणों की ओर से इसकी शिकायत किए जाने के बाद भी उसे ठीक नहीं कराया गया। इसे लेकर ग्रामीणों में काफी नाराजगी है। गोड़सरा शुक्ल गांव में विद्युत आपूर्ति के लिए घनश्याम के मकान के बगल डबल पोल लगाकर उस पर ट्रांसफॉर्मर रखा गया है। एक सप्ताह पूर्व पोल क्रेक हो गया, जिसके बाद उस पर रखा ट्रांसफॉर्मर लटक गया है। पोल से लटका ट्रांसफॉर्मर बगल के मकान को छू रहा है, जिससे वहां रहने वाले डरे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर आंधी पानी आता है तो पोल पर लटका ट्रांसफॉर्मर धराशायी हो जाएगा। इससे जहां एक ओर बड़ा खतरा हो सकता है, वहीं दूसरी ओर एक बार लाइन बाधित होने के बाद कई दिनों तक विद्युत आपूर्ति बंद रह सकती है। इसकी ...