अल्मोड़ा, जनवरी 3 -- अल्मोड़ा। गोलना करड़िया में टूटा नाला खतरे का सबब बना हुआ है। स्थानीय लोगों के मुताबिक वर्ष 2010 में नाले की खराब स्थिति के कारण यहां के करीब 110 घरों में दरारें आ गई थीं, लेकिन इसके बावजूद आज तक नाले की मरम्मत नहीं की गई। वर्तमान में नाला पूरी तरह टूट चुका है। इससे बारिश के समय भूस्खलन का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी नाले के सुधारीकरण को कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...