मोतिहारी, जून 25 -- चकिया। नगर परिषद के वार्ड 18 में नप के द्वारा नाला का समय पर सफाई नहीं कराए जाने के कारण नाले का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। इसके कारण वार्ड वासियों को गंदा पानी से होकर आना जाना पड़ता हैं। वार्ड क्षेत्र में उबड़-खाबड़ रास्ते के कारण भी वार्ड वासी विभिन्न समास्याओं से जूझने को विवश हो रहे है। वार्ड वासियों का कहना है कि नप के उदासीनता के चलते बदबूदार पानी के बीच रहने को वार्ड वासी मजबूर हैं। घर के आगे पीछे नाले का गंदा पानी बह रहा है। साथ ही साथ टूटे हुए नाले की मरम्मत और सफाई सही समय पर नहीं की जाती है। जिसके कारण सभी नालियों की स्थिति खराब है। समय-समय पर नाले की मरम्मत और सफाई अति आवश्यक है। नगर परिषद के वार्ड 18 निवासी आशुतोष ठाकुर, पंकज ठाकुर और रविरंजन ठाकुर ने बताया है कि सड़क पर गंदा पानी जमा होने से आवागमन में...